छात्रा के अपहरण के आरोपी की तलाश में पूर्व चेयरमैन के घर दबिश - SPK NEWS

Breaking News

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, July 9, 2025

छात्रा के अपहरण के आरोपी की तलाश में पूर्व चेयरमैन के घर दबिश

कंपिल (फर्रुखाबाद)। मैनपुरी में मंगलवार को घर से कोचिंग के लिए निकली 24 वर्षीय छात्रा का स्कॉर्पियो सवार कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। मामले में छात्रा के भाई ने फर्रुखाबाद में नगर पंचायत कंपिल के पूर्व चेयरमैन व सपा नेता उदयपाल यादव समेत तीन के खिलाफ बहन के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। मैनपुरी पुलिस ने छात्रा व आरोपियों की तलाश में नगर में दबिश दी लेकिन सफलता नहीं मिली। मैनपुरी थाना भोगांव के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार सुबह उसकी बहन कोचिंग पढ़ने घर से निकली थी। बैंक ऑफ इंडिया के पास पहले से घात लगाए बैठे पूर्व चेयरमैन उदयपाल यादव ने अपने दो साथियों के साथ सफेद रंग की स्कॉर्पियो से उसका अपहरण कर लिया। आरोप है कि इसके बाद परिजनों को व्हाट्सएप कॉल करके खुद ही अपहरण की जानकारी दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसी कैमरे खंगाले और तहरीर के आधार पर पूर्व चेयरमैन व उसके साथियों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कररी। मैनपुरी पुलिस की कई टीमों ने देर शाम आरोपी के कंपिल व कमलाईपुर स्थित आवास व अन्य ठिकानों पर छापा मारा, लेकिन सफलता नहीं मिली। हालांकि, थाना पुलिस दबिश देने की जानकारी से इन्कार कर रही है। हत्या व हत्या के प्रयास जैसे 24 से अधिक मामले दर्ज पूर्व चेयरमैन उदयपाल यादव के खिलाफ जनपद के अलावा इटावा, एटा व मैनपुरी में हत्या, हत्या के प्रयास, बलवा, गुंडा एक्ट जैसे 24 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट भी खोली है। वह सपा मुखिया अखिलेश यादव का करीबी बताया जाता है। लोगों का आरोप है कि पूर्व चेयरमैन बेखौफ होकर लोगों के साथ मारपीट, जमीन पर अवैध कब्जे व वसूली करता रहा है। अभी इटावा कांड ठंडा भी नहीं हो पाया, एक और सपा समर्थित नेता ने एक और कांड कर दिया। मामला ब्राह्मण बनाम यादव हो गया है। कई ब्राह्मण संगठनों ने इस घटना पर रोष व्यक्त किया है। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया कि दबिश की जानकारी नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here